मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - Block Congress submitted memorandum

किसानों की समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा गया. कमेटी ने जल्द से जल्द चना खरीदी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है.

Block Congress submitted memorandum
ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 22, 2020, 11:00 AM IST

रायसेन। किसानों की समस्याओं को लेकर लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर तहसीलदार अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में मांग की गई है कि, मध्य प्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर चने की तुलाई में अनियमितता बरती जा रही हैं. दाना तेवड़ा होने के चलते चने की तुलाई कैंसिल की जा रही है, जबकि, चने में तेवड़ा का होना प्राकृतिक है. किसानों से कहा जा रहा है कि, अगर तुलाई के बाद भी चना में तेवड़ा पाया गया, तो बाद में वापस भी कर दिया जायेगा.

इस वर्ष चने का अधिक उत्पादन हुआ है. अगर चने की तुलाई समर्थन मूल्य पर नहीं की गई, तो किसानों को आर्थिक नुकसान होगा, जिससे किसानों को परिवार चलाने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. चने का खरीदी में किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अपना विरोध जताया है, जिसको लेकर ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई है कि, किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए. साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details