रायसेन। पूर्व पर्यटन मंत्री और विधायक सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में बीजेपी ने मंडीदीप में धरना-प्रदर्शन किया. बीजेपी ने सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के पास अवैध संपत्ति को लेकर यह विरोध जताया है.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन, कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - अवैध संपत्ति
सीएम कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के यहां हुई छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति के खिलाफ बीजेपी ने धरना-प्रदर्शन किया. बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को 4 महीने में विफल सरकार बताया है.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा का कहना है कि जब सीएम के ओएसडी के पास अवैध संपत्ति है तो सरकार भी भ्रष्टाचारी भी हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 4 महीने में विफल हो गई है. इस सरकार के भ्रष्टाचार को देखने के बाद जनता को अपने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की याद आने लगी है.
ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के यहां पड़ने वाले छापे पर सुरेंद्र पटवा ने कहा कि इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. किसान, मजदूर और दूसरे वर्ग के लिए यह सरकार असफल साबित हुई है. गौरतलब है कि आयकर विभाग ने सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके असोसिएट अश्विनी शर्मा के यहां छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई थी.