सिलवानी( रायसेन) । सिलवानी थाना के तहत खमरिया चंद्रपुरा गांव में आदिवासी समूह एक और व्यक्ति की मौत हो गई. उसका अंतिम संस्कार उसके गृह ग्राम चैनपुर में किया गया. इस दौरान जिले के आला अधिकारी कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी व गांव के लोग मौजूद रहे. कलेक्टर दुबे ने बताया कि मृतक हरि सिंह का अंतिम संस्कार उसके परिजनों ने शांतिपूर्ण ढंग से कर दिया है.
गांव में पुलिस बल तैनात :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हरिसिंह आदिवासी की पत्नी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र हैं. चारों बच्चों की शादी हो चुकी है. जैसा कि कुछ दिन पहले दो पक्षों में विवाद हो गया था. गौरतलब है कि घटना में राजू आदिवासी की मौत हो गई थी, वहीं 40 लोग घायल हुए थे. जिसमें 2 से 3 लोग गंभीर रूप से घायल थे. वहीं पूरे मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक एवं घायलों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया था.