रायसेन। जाने-माने अभिनेता रघुवीर यादव अपने परिवार के साथ सांची पहुंचे. यहां उन्होंने नेचर आर्ट एंड वुड म्यूजियम का दीदार किया. इसे देखकर उनका परिवार भी बहुत खुश हुआ. उन्होंने इसकी काफी तारीफ की. उन्होंने म्यूजियम को देखा और कलाकार मुन्नालाल विश्वकर्मा को बधाई दी, जिन्होंने कला, संस्कृति और जीवश्मों से आकृतियों तराशकर म्यूजियम में संजोकर रखा है. रघुवीर यादव ने यहां रखी बांसुरी को भी बजाया. उनकी पत्नी ओर बेटे ने भी रजिस्टर में मुन्नालाल विश्वकर्मा की तारीफ लिखी.
परिवार सहित सांची पहुंचे एक्टर रघुवीर यादव, नेचर आर्ट एंड वुड म्यूजियम का किया दीदार - Sanchi
रायसेन के सांची में नेचर आर्ट एंड वुड म्यूजियम में फिल्म अभिनेता रघुवीर यादव अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे.
परिवार सहित सांची पहुंचे एक्टर रघुवीर यादव
बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'पीपली लाइव' की शूटिंग रायसेन जिले में हुई थी, जिसके लिए पहले भी रघुवीर यादव रायसेन आ चुके हैं. इसके गीत''सखी सैंया तो खुबई कमात हैं, महंगाई डायन खाय जात है''को भी जिले में ही फिल्माया गया था.
Last Updated : Oct 28, 2019, 2:39 PM IST