मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेमरी घाट हत्याकांड मामला: अपने ही परिवार की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी हुआ गिरफ्तार - गिरफ्तार

अपने ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी जीतेन्द्र ठाकुर ने अपनी पत्नी, बेटे,माता,पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या की थी. पुलिस ने किया गिरफ्तार.

सेमरी घाट हत्याकांड मामला, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2019, 6:53 AM IST

रायसेन। अपने ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.16 मई को आरोपी जीतेन्द्र ठाकुर ने अपनी पत्नी, बेटे,माता,पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या की थी. जिसको पुलिस ने 72 घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

सेमरी घाट हत्याकांड मामला, आरोपी गिरफ्तार


बरेली थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम घाट सेमरी में 16 मई की रात को जीतेन्द्र ठाकुर ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए उसकी कुल्हाड़ी से मार-मार कर हत्या कर दी और बीच बचाव करने आए माता-पिता और मासूम बेटे की भी कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार था, जिसकी बरेली पुलिस द्वारा टीम बनाकर जगह-जगह घेराबंदी की जा रही थी और बरेली पुलिस ने 72 घंटों के भीतर आरोपी जीतेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब वह घटना को अंजाम दिया तो कुछ गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए थे. उनसे बचने के लिए आरोपी ने देसी कट्टे से फायर भी किया था. आरोपी का बड़ा बेटा 6 वर्ष मामा के यहां था जिस कारण एक बेटा घटना का शिकार होने से बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details