रायसेन। जिले के उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रजनीश सिंघई का रोड एक्सीडेंट हो गया. दरअसल डॉ. रजनीश भोपाल से उदयपुरा आ रहे थे, तभी उदयपुरा थाना क्षेत्र के एनएच12 के बनखेड़ी मोड़ पर सुरेला निवासी तोड़ल सिंह धाकड़ के बेटे ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. जिसके चलते डॉक्टर सिंघाई को काफी चोट आई और गाड़ी भी डैमेज हो गई.
बदमाशों ने डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, लाखों का सामान लेकर फरार - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
डॉक्टर रजनीश सिंघई की गाड़ी में टक्कर मार कर आरोपियों ने नुकसान का पैसा घर पर देने की बात करते हुए उन पर हमला कर दिया और लाखों का समान औऱ लैपटॉप लेकर आरोपी फरार हो गया.
टक्कर के बाद आरोपी ने डैमेज गाड़ी और उनके इलाज का खर्च देने की बात कह कर अपने घर आने को कहा. जिसके बाद डॉक्टर सिंघई ने तुरंत मोबाइल से वीडियो बनाते हुए आरोपी के घर ग्राम सुरेला पहुंचे. जहां आरोपी सहित कुछ अन्य लोगों ने डॉक्टर के ऊपर लाठियां बरसाना शुरू कर दी. जिसके चलते डॉक्टर रजनीश सिंघई के घायल हो गए. साथ ही गाड़ी में तोड़फोड़ कर डेढ़ लाख रुपए और लैपटॉप सहित सरकारी कागजात लेकर आरोपी फरार हो गया.
इस दौरान डॉ रजनीश अपनी जान बचाकर भागे लेकिन रास्ते में बेहोश हो गए. जिसके बाद अन्य लोगों की मदद से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले पर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और थाना प्रभारी इंद्राज सिंह ने कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी हड़ताल करेंगे.