रायसेन। जिले में बीती देर रात इंदौर से छतरपुर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी के पुल की रैलिंग तोड़कर पानी में जा गिरी. हादसे में सात की लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि रात में शुरु किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस का जवान भी नदी में बह गया जिसकी तलाश जारी है.
घायलों की जुबानी रायसेन बस हादसे की कहानी - Rescue continues
रायसेन जिले में रीछन नदी के पुल की रैलिंग तोड़कर पानी में गिरी बस हादसे में मौत का आंकड़ा पांच से बढ़कर 7 हो गया है. पुलिस और प्रशासन लगातार रेस्क्यू कार्य में लगा हुआ है.
घायलों ने बताया कि रात का वक्त था अचानक बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. बस के नीचे गिरते ही लोगों की चीख पुकार मच गई. काफी देर बाद समझ में आया कि बस पानी में गिरी है. रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बस गहरे नाले में गिरी है. इसमें और यात्रियों के फंसे होने की संभावना है. जिसके चलते पुलिस बल और होमगार्ड के जवान लगातार बचाव कार्य को जारी रखे हुए हैं. बस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर, एसपी और प्रशासन के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच हुए हैं.
घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा
जिला प्रशासन ने हादसे में सभी घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति देखी इसके साथ ही उन्होंने घायलों को उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं.