मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली मरकज से लौटे 19 संदिग्ध जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 27

रायसेन में सोमवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है, सभी नए मरीजों का संबंध तबलीगी जमात से है.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 20, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 4:26 PM IST

रायसेन।मध्यप्रदेश के संक्रमित जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. इंदौर और भोपाल से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं, जबकि रायसेन में सोमवार को 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, आज मिले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का संबंध तबलीगी जमाती से है.

19 कोरोना संक्रमित मिले

रायसेन में एक साथ 19 नए पॉजीटिव मरीज आइसोलेट किए गए हैं. जांच के लिए भेजे गए 57 सैंपल में से 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं, ये सभी लोग पहले दरगाह स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. सभी को कुछ दिन पहले अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. प्रशासन और स्वास्थ्य अमला इनको एक जगह शिफ्ट करने की तैयारी में जुटा है.

लेटर

19 नए मामले मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड सेंटर इंडियन चौराहे पर शिफ्ट किया जाएगा. 10 से ज्यादा होने पर मरीज होने पर रायसेन अब रेड जोन में आ सकता है. कलेक्टर ने शहर में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिेए हैं. नगर की पूरी सीमा में 23 अप्रैल तक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कर्फ्यू लगाया.गौर करने वाली बात ये है कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज जमाती हैं.

Last Updated : Apr 20, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details