पन्ना।74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 'मिशन 100 करोड़ पौधे' और युवा समाजसेवियों ने पौधारोपण किया. इसके साथ युवाओं की टीम ने जागरुकता का संदेश देते हुए जीवन में पेड़ों का महत्व समझाया. युवाओं ने पौधारोपण के लिए आज के ही दिन को चुने जाने को लेकर कहा कि पौधारोपण करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम अपने स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना सकें.
पन्ना: 74वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए युवाओं ने किया पौधारोपण - 74th independence day
'मिशन 100 करोड़ पौधे' और युवा समाजसेवियों ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया. इसके साथ युवाओं की टीम ने जागरुकता का संदेश फैलाया.
पुरैना में पौधारोपण कार्यक्रम
युवाओं ने इसके साथ ही बताया कि हमारे सभी महापुरुषों को याद करने तथा उन्हें सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करने का इससे अच्छा अवसर कुछ नहीं होगा. इसी उद्देश्य को लेकर पुरैना के युवाओं द्वारा पौधारोपण का काम किया गया.
इस मौके पर सभी युवाओं ने अपने हाथों में एक-एक पौधा लिया और उसकी सुरक्षा करने की कसमें खाई. सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि वह लगातार पौधों की देख देख करेंगे और सभी साथियों को पौधारोपण के लिए जागरूक करेंगे.