पन्ना। बारिश नहीं होने से जल संकट इस कदर गहराया है कि आवाम का कामकाज ठप होने के साथ ही अब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी चौपट हो रही है. डीपीसी के निर्देश के बाद एक स्कूल में शिक्षक घंटों लाइन में लग कर पानी भर रहे हैं, जिसके चलते बच्चे शिक्षकों के इंतजार में बैठे-बैठे घर चले जाते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई और भविष्य पर असर पड़ रहा है.
डीपीसी ने निर्देश दिया है कि किसी भी स्कूल में पानी की समस्या न हो. चाहे शिक्षकों को ही स्कूल में क्यों न मटके और डब्बे रख कर पानी भरना पड़े. पन्ना के रानीबाग विद्यालय में शिक्षक घंटों लाइन में लग कर पानी भरते हैं और बच्चे शिक्षक के इंतजार करके घर चले जाते हैं. स्कूल से 300 फीट की दूरी पर बोर है, जहां से आस-पास के लोग भी पानी भरने आते हैं. इससे समय बर्बाद होने के साथ ही बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.