पन्ना। समय पर खाद्यान्न ना मिलने से नाराज ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सेल्समैन पर खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
खाद्यान्न ना मिलने से नाराज ग्रामीण पहुंचे तहसील कार्यालय, सेल्समैन पर कालाबाजारी का आरोप - बीपीएल कार्ड धारियों
पन्ना में ग्रामीण समय पर खाद्यान्न न मिलने से तहसील कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे. जिसमें सेल्समैन पर कालाबाजारी का आरोप लगाया और कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीण पहुंचे तहसील कार्यालय
शासन द्वारा बीपीएल कार्ड धारियों को सहकारी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरित किया जाता है, लेकिन सेवा सहकारी समिति पवई की उचित मूल्य दुकान रेहुटा के सेल्समैन पर ग्रामीणों ने खाद्यान्न में कालाबाजारी और खाद्यान्न ना बांटने के आरोप लगाए हैं. कई ग्रामीण शनिवार को नाराज होकर तहसील कार्यालय पवई पहुंचे. जहां सेल्समैन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सेल्समेन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
Last Updated : Feb 15, 2020, 7:29 PM IST