मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में भैंसों की तस्करी, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब्त किया वाहन और 5 भैंस - पन्ना पुलिस ने 5 भैंसें और वाहन जब्त किया है

पन्ना से भैंसों की तस्करी का मामला सामने आया है. यहां 5 भैंसों को पिकअप वाहन में भरकर सलेहा ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाहन समेत भैंस को जब्त किया है, वहीं चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

smuggling of buffaloes in panna
पन्ना में भैंसों की तस्करी

By

Published : May 5, 2023, 6:15 PM IST

पन्ना।सलेहा थाना क्षेत्र में पालतू पशुओं की तस्करी का व्यापार विगत लंबे समय से फल-फूल रहा है, जिस पर पुलिस द्वारा लगातार मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई भी की जा रही है, इसके बावजूद जानवरों की तस्करी नहीं रुक रही है. जानवरों की तस्करी करने वाले व्यापारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी उनमें प्रशासन का भय व्याप्त नहीं होता. ताजा मामला पन्ना जिले से भैंसों की तस्करी का सामने आया है.

भैंसों की तस्करी: लगातार अवैध पशुओं की तस्करी का व्यापार सलेहा क्षेत्र में बढ़ रहा है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी सलेहा को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन में निर्दयता पूर्वक भैंसों को लेकर पटना तमोली से सलेहा की ओर लाया जा रहा है. जिसकी जांच थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर की गई, जिसमें पाया गया कि सलेहा-पवई सड़क मार्ग पर कटरा गांव के समीप पिकअप वाहन में 5 भैंस थी. वाहन को रोककर पुलिस द्वारा जांच की गई तो पता चला कि उसमें 3 भैंस और दो भैंस के बच्चे हैं. सभी के पैर, मुंह को बांधकर पिकअप वाहन में लोड कर निर्दयता पूर्वक ले जाया जा रहा था.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. Indore Crime News: पिकअप से गोवंशो की तस्करी, पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा
  2. Shivpuri News: गोवंश से भरा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, फरार ट्रक चालक पर मामला दर्ज
  3. Narmadapuram Cow Smuggling: लहसुन की आड़ में गोवंश की तस्करी, गौरक्षकों ने पकड़ा 45 मवेशियों से भरा ट्रक

वाचन चालक के खिलाफ केस दर्ज: वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि उक्त पशुओं को वो खरीद कर लाया है, लेकिन उसके पास क्रय-विक्रय के सही कागज उपलब्ध नहीं थे. पुलिस द्वारा पिकअप वाहन के कागज को मांगा गया तो, चालक के पास वो भी उपलब्ध नहीं था. वहीं, पुलिस ने बताया कि पांचों पशुओं की कीमत 32 हजार रुपए और पिकअप वाहन की कीमत 5 लाख रुपए है. इस तस्करी को लेकर वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन और पशुओं को अपने कब्जे में कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details