मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार - panna latest news

शाहनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महगमा निवासी 20 वर्षीय आरोपी रामविशाल चौधरी एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था. जिसकी नाबालिग के पिता ने शाहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

panna police
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 25, 2020, 11:06 PM IST

पन्ना। शाहनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महगमा निवासी 20 वर्षीय आरोपी रामविशाल चौधरी एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था. जिसकी नाबालिग के पिता ने शाहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

बीते 17 जनवरी को आरोपी रामविशाल चौधरी एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था. जिसके बाद पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लड़की को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया था. जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details