वसूली के लिए निजी स्कूल ने छात्र को किया फेल, फिर पास करने के लिए मांगे पांच हजार - madhya pradesh news
प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है, प्रदेश कोई भी हो, हर जगह निजी स्कूलों की मनमानी आये दिन सामने आती रहती है, पन्ना में पांच हजार रुपये वसूलने के लिए 9वीं के छात्र को फेल कर दिया. जिसकी शिकायत छात्र ने कलेक्टर से की है.
प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी
पन्ना। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में सरकारें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन ये महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी तरह से सफल होती नजर नहीं आ रही हैं. इतने प्रयासों के बावजूद लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने से कतराते हैं. यही वजह है कि निजी स्कूल अपनी मनमानी करते हैं. टीसी में चरित्र खराब दर्शाने के बाद अब 9वीं के छात्र के अंक पत्र के लिए निजी स्कूल ने पांच हजार रुपये की डिमांड कर दी.