मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वसूली के लिए निजी स्कूल ने छात्र को किया फेल, फिर पास करने के लिए मांगे पांच हजार - madhya pradesh news

प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है, प्रदेश कोई भी हो, हर जगह निजी स्कूलों की मनमानी आये दिन सामने आती रहती है, पन्ना में पांच हजार रुपये वसूलने के लिए 9वीं के छात्र को फेल कर दिया. जिसकी शिकायत छात्र ने कलेक्टर से की है.

प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी

By

Published : Aug 1, 2019, 1:52 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में सरकारें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन ये महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी तरह से सफल होती नजर नहीं आ रही हैं. इतने प्रयासों के बावजूद लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने से कतराते हैं. यही वजह है कि निजी स्कूल अपनी मनमानी करते हैं. टीसी में चरित्र खराब दर्शाने के बाद अब 9वीं के छात्र के अंक पत्र के लिए निजी स्कूल ने पांच हजार रुपये की डिमांड कर दी.

निजी स्कूल की मनमानी, छात्र को पास करने मांगे पांच हजार
छात्र आशीष पटेल ने महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल हाई स्कूल सिमरिया से वर्ष 2018 में 9वीं पास किया था, इसके बाद वह आगे की पढ़ाई किसी अन्य स्कूल से करना चाहता था. इसके लिए छात्र ने विद्यालय प्रबंधन से अंक पत्र और टीसी की मांग की, जिसके बाद प्रबंधन ने उसे फेल बताते हुए पास करने के लिए पांच हजार रुपये की डिमांड कर दी. छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन उनसे 5 हजार रुपये मांग रहा है, जिसकी शिकायत छात्र ने कलेक्टर से की है.दरअसल, पन्ना में ही अभी कुछ दिन पहले पैसे नहीं देने पर प्रबंधन ने चौथी में पढ़ने वाले दो सगे भाइयों के टीसी पर चरित्र खराब लिख दिया था और उसके पिता का भी व्यवहार अलग से कॉलम बनाकर दर्ज कर दिया था. इस तरह लगातार निजी विद्यालयों की मनमानी सामने आ रही है, लेकिन प्रशासन इनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details