मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान के चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी भी गिरफ्तार - साइबर सेल पन्ना

अन्नदाता पर कभी प्रकृति की मार तो कभी सरकारी नुमाइदों की उदासी से परेशान किसान को अब चोर भी अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले में सामने आया है जहां चोर ने किसान का पांच लाख का ट्रैक्टर चोरी कर लिया. हालांकि पुलिस ने चोर सहित ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है.

Police caught the stolen tractor
चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Dec 13, 2020, 2:23 PM IST

पन्ना। पन्ना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चोरी हुए किसान के ट्रैक्टर को चोर के साथ बरामद कर लिया है. मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, सलेहा रोड से किसान भूटान पटेल का नया ट्रैक्टर चोरी हो गया था. जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये थी. किसान ने ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई.

इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जानकारी लगने के बाद पूरी घटना में साइबर सेल पन्ना और निवाड़ी पुलिस का सराहनीय योगदान रहा. जिस वजह से चोरी का ट्रैक्टर पकड़ा जा सका. पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से ट्रैक्टर का डेटा निकलवाया और पता साजी की गई तो जानकारी लगी कि चोर ट्रैक्टर को लेकर मऊरानीपुर होते हुए झांसी की ओर जा रहे हैं. जानकारी लगने के बाद पन्ना पुलिस ने निवाड़ी पुलिस का सहयोग लेकर लगातार ट्रैक्टर की ट्रेकिंग करके कार्रवाई को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details