पन्ना। जिले में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गैंग को पुलिस ने दबोच लिया है. इस चोर गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. शहर में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी. जिसके चलते शहर में दहशत का माहौल बन गया था.
दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, पांच बाइक बरामद - पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी
बाइक चोरों पर पन्ना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके घरों से पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें बरामद की है.
शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. इस टीम ने वारदातों की तह तक जाने के लिए शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल बछाया.
मुखबिरों से मिली जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध रोहित गौतम को पकड़ा. जिसने पूछताछ में बाइक चोरी की बात कबूल की और अपने साथी सतेन्द्र सिंह परमार के नाम का भी खुलासा किया.
पुलिस ने दोनों ओरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के घर से चोरी की पांच बाइकें भी बरामद की है. थाना प्रभारी एमएल रावत ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं.