मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: नगर निकाय की टीम ने कुएं में गिरे बैल का किया रेस्क्यू - panna police

आज अमानगंज नगर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित साप्ताहिक बाजार में दो बैल आपस में लड़ गए लड़ते-लड़ते एक बैल नगर निकाय के सार्वजनिक खुले कुएं में जा गिरा, जिसे निकालने के लिए नगर निकाय के सफाई दरोगा सहित कई कर्मचारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी और रेस्क्यू कर बैल की जान बचाई गई.

Panna Municipal team saved lives
कुएं में गिरे बैल का रेस्क्यू कर बचाई जान

By

Published : Jul 22, 2020, 2:22 AM IST

पन्ना। जिले के अमानगंज के वार्ड क्रमांक 9 में दो बैल आपस में लड़ गए, जिससे एक बैल कुएं में गिर गया. जिसका रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाल कर बचाया गया है. मौसम चाहे जो भी हो बरसात हो गर्मी हो या ठंड हो किसी भी मौसम में शहर में आवारा गोधन कहीं भी घूमते देखे जा सकते हैं और इनके द्वारा कई बार अप्रिय घटनाएं भी नगर में घटित हो जाती हैं.

प्रशासन द्वारा गौधन को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए लाउडस्पीकर से मुनादी भी कराई जाती है. ताकि किसी को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचा सकें, लेकिन इस दिशा में आम जनता पूर्णता सुस्त देखी जा रही है और ना तो उसे अपने गोधन की चिंता है और ना ही उसे आमजनता के साथ होने वाली दुर्घटना की.

आपको बता दें कि 10 दिन पूर्व एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला पर पुराना बस स्टैंड स्थित छिरोलिया किराना के सामने एक बैल ने अचानक हमला कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आनन-फानन में स्थानीय नागरिकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जब जाकर उसकी जान बची. अगर जनता इस विषय में इसी तरह सुस्त रहेगी तो स्थानीय नगर निकाय को अपना कड़ा रुख अपनाना होगा. ताकि कोई बड़ी घटना या दुर्घटना घटित ना हो सके.

आज अमानगंज नगर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित साप्ताहिक बाजार में दो बैल आपस में लड़ गए लड़ते लड़ते एक बैल नगर निकाय के सार्वजनिक खुले कुएं में जा गिरा, जिसे निकालने के लिए नगर निकाय के सफाई दरोगा सहित कई कर्मचारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी और रेस्क्यू कर बैल की जान बचाई गई. पशुधन की सुरक्षा के साथ नगर में लगभग 5 कुआं ऐसे हैं जो खुले पड़े हैं जिनके संरक्षण की आवश्यकता है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं घटित ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details