पन्ना में तेंदुए की मौत का आरोपी गिरफ्तार पन्ना।वन विभाग की टीम ने 17 जनवरी को दक्षिण वन मंडल पन्ना क्षेत्र में हुए तेंदुए शावक की रहस्यमई मौत का खुलासा कर दिया. मामले में गांव के ही एक आरोपी किया गिरफ्तार किया गया है. 17 जनवरी को दक्षिण वन मंडल पन्ना के वन परीक्षेत्र पवई के बमुरहा गांव के एक खेत में तेंदुए का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. जिसकी सूचना पाने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
खेत में मिला था तेंदुए का शव: घटना की जानकारी देते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने बताया कि दक्षिण पन्ना के वन मण्डलाधिकारी पुनीत सोनकर के निर्देशन में उप वन मण्डलाधिकारी डॉ. कल्पना तिवारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल ने वन अपराध प्रकरण 299/19 के तहत केस दर्ज कर बारीकी से जांच की गई. मामले में संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें बमुरहा गांव के रहने वाले आरोपी लोकेन्द्र पटेल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अवैध वसूली में भाजपा नेता गिरफ्तार: मुरैना में अवैध वसूली के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि 3 नवंबर को तपसी गुफा की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने और फर्जी रसीदों के आधार पर दुकानों से किराया वसूली करने के 4 आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 467,468 ओर 472 के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस मुकदमा कायम करने के बाद आरोपी रासबिहारी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसकी जमानत अभी तक नहीं हुई है. पकड़े गए दोनो आरोपी शहर के नामी नेता है जिसको लेकर चर्चा तेज है.
मुरैना में अवैध वसूली के चलते भाजपा नेता गिरफ्तार Panna Tiger Reserve: तेंदुए के शावक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, खेत में मिला शव
चर्चा में भाजपा नेता की गिरफ्तारी: थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि बीती रात पुलिस ने शेष 3 आरोपियों में से 2 आरोपी पूर्व जिला मंत्री भाजपा नेता अशोक यादव और पूर्व सरपंच सुरेंद्र यादव को जौरा स्थित उनके घर से पकड़ा गया है. पकड़े गए दोनों व्यक्ति शहर के चर्चित लोग हैं इसलिए उनकी गिरफ्तारी चर्चा में रही. पकड़े गए भाजपा नेता एवं पूर्व सहकारिता प्रकोष्ठ सदस्य अशोक यादव और पूर्व सरपंच एवं पूर्व भाजपा जिला मंत्री सुरेंद्र यादव उर्फ शोला को शनिवार को जिला न्यायलय में पेश किया गया है.