मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: हादसों को दावत दे रहे हैं खुले हुए मेनहोल, अधिकारियों ने मूंदी आंखें - मॉनसून

पन्ना नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले रानीगंज, धाम मोहल्ला और आगरा मोहल्ले की सड़कों में पानी की निकासी के लिए बने चेम्बर खुले हुए हैं.

हादसों को दावत दे रहे हैं खुले हुए मेनहोल

By

Published : Jul 10, 2019, 5:48 PM IST

पन्ना| बारिश के पहले किए गए नगर पालिका के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. आलम ये है कि जहां तहां खुले मेनहोल हादसों को दावत दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

पन्ना नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले रानीगंज, धाम मोहल्ला और आगरा मोहल्ले की सड़कों में पानी की निकासी के लिए बने चेम्बर खुले हुए हैं. शहर की सड़कों पर भी कई चेम्बर खुले पड़े हैं. जिसमें बरसात का पानी भर जाने से वहां से गुजरने वाले राहगीर कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं.

हादसों को दावत दे रहे हैं खुले हुए मेनहोल

पिछले साल हुए हादसों से भी नगर पालिका के अधिकारी सबक लेने को तैयार नहीं हैं, कोचिंग से लौटते वक्त खुले हुए मेनहोल में गिरकर एक छात्र को अपनी जान गवानी पड़ी, इतना ही नहीं कई जानवरों की भी इन चेंबरों में फंस कर मौत हो चुकी है.

नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नालों की सफाई करने की बात कही जा रही थी, लेकिन बरसात आने तक काम पूरा नहीं हो पाया. जिस कारण ये चेम्बर खुले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details