पन्ना। जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी हरदुआ खमरिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेम लाल शर्मा का पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने सम्मान किया है. उनके साहसिक और बेहतरीन कार्य को देख कर उन्हें ये सम्मान दिया गया है. इस दौरान उन्हें शाल श्रीफल भी दिया गया.
विधायक ने प्रधान आरक्षक प्रेमलाल शर्मा का श्रीफल शाल से किया सम्मान - head constable prem lal sharma
पुलिस चौकी हरदुआ खमरिया में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेम लाल शर्मा का पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने सम्मान किया है.
प्रधान आरक्षक का सम्मान करते विधायक
बता दे कि हरदुआ पुलिस चौकी में सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों व उग्र भीड़ द्वारा चौकी में घुसकर वाहन मालिक और भाई की मार पिटाई की थी, जिसके बाद प्रेम लाल शर्मा ने अपनी जान की बाजी लगाकर कर दो लोगों की जान बचाई थी. इस दौरान प्रधान आरक्षक ने अपनी जान दाव पर लगाकर भीड़ का डटकर मुकाबला किया था