मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

27 हजार रु. की रिश्वत लेता जिला संयोजक गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई - लोकायुक्त कार्रवाई पन्ना

पन्ना के आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने डीईओ साबित खान को 27 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है.

रिश्वत लेता जिला संयोजक गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2019, 10:37 PM IST

पन्ना। जिला मुख्यालय के आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में डीईओ के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जिसे सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. डीईओ साबित खान पर सरकारी हॉस्टल में साइकिल स्टैंड निर्माण की राशि के भुगतान के एवज में वॉर्डन से 27 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगने का आरोप है.

रिश्वत लेता जिला संयोजक गिरफ्तार

हॉस्टल वॉर्डन ने लगाया आरोप
हॉस्टल की वार्डन ने डीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि साइकिल स्टैंड की राशि के भुगतान के लिए वो काफी समय से चक्कर लगा रहीं थीं. इस मामले में जब डीईओ साबित खान से बात की गई तो उन्होंने राशि के भुगतान के एवज में पहले राशि के 15 फीसदी रकम की मांग की. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद सौदा 27 हजार रुपए पर तय हुआ.

डीईओ ने रिश्वत से किया इनकार
डीईओ साबित खान का कहना है कि उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए, अगर पैसे लिए होते तो उनके हाथों में लोकायुक्त के नोटों की स्याही होती. जबकि लोकायुक्त को हाथ धुलवाने में स्याही नहीं मिली.

वहीं लोकायुक्त डीएसीपी राजेश खेड़े ने बताया कि डीईओ साबित खान को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. लोकायुक्त की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details