मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की कमी से जुझ रहा है जिला अस्पताल, नर्सें कर रही हैं मरीजों का इलाज

पन्ना के जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी के चलते मरिजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये है कि अस्पताल नर्सों के भरोसे चल रहा है.

जिला अस्पताल

By

Published : May 24, 2019, 10:37 PM IST

पन्ना। बदलते मौसम की वजह से लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं, जिस कारण से जिला चिकित्सालय में मरीजों का तांता लगा हुआ है. जिला चिकित्सालय नर्सों के सहारे चल रहा है. जिला चिकित्सालय पन्ना में डॉक्टरों की कमी तो है ही, साथ ही जो डॉक्टर हैं वो भी किसी न किसी कारण से अपनी ड्यूटी नहीं दे पा रहे हैं. यहां तक कि जिन डॉक्टरों के भरोसे वार्ड है वो भी ऑपरेशन के चलते घर में है. जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

जिला अस्पताल

अस्पताल में आने वाले मरिजों के परिजनों का कहना है कि ड्यूटी डॉक्टर या नर्स मरीजों को केवल इंजेक्शन और बोतल देकर उन्हें भगवान भरोसे छोड़ रहे हैं. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर्स वार्ड में आते नहीं है. किसी तरह की परेशानी होने पर जब नर्सों से कहा जाता है तो वो मरिजों को बोतल या इंजेक्शन दे देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details