पन्ना। पन्ना अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए विख्यात है यहां ऐतिहासिक मंदिर है जिस कारण से इसे मंदिरों की नगरी कहा जाता है. पन्ना चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है, लेकिन पन्ना की सुंदरता में चार चांद लगाता है, यहां का किलकिला वाटर फॉल. इस वाटर फॉल की सुंदरता को देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.
पन्ना की सुंदरता में चार चांद लगाता किलकिला वाटर फॉल, दूर-दूर से आते हैं पर्यटक - panna
यह वाटर फॉल पन्ना अजयगढ़ बाइपास रोड से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह एक ऐतिहासिक कुंड है जिसे कुदरत के एक हसीन नजारे के रूप में देखा जाता है. यहां चट्टानों के बीच से तेज रफ्तार से गुजरने वाला झरने का पानी दर्शकों के मन को मोह लेता है. सिर्फ पन्ना नहीं दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, और यहां आकर अपने आप को प्रकृति से जुड़ा महसूस करते हैं.
यह वाटर फॉल पन्ना अजयगढ़ बाइपास रोड से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह एक ऐतिहासिक कुंड है जिसे कुदरत के एक हसीन नजारे के रूप में देखा जाता है. यहां चट्टानों के बीच से तेज रफ्तार से गुजरने वाला झरने का पानी दर्शकों के मन को मोह लेता है. सिर्फ पन्ना नहीं दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, और यहां आकर अपने आप को प्रकृति से जुड़ा महसूस करते हैं.
इस किलकिला वाटर फॉल के पास ही हनुमान जी का मंदिर भी बना हुआ. पानी और चट्टानों के बीच बना यह मंदिर इस फॉल की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देता है. बरसात के मौसम में यह झरना भेड़ाघाट के धुंआधार पानी से कम खूबसूरत नहीं लगता.