मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना का गंगा झिरिया है क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र, गौमुख से लगातार होता है जल प्रवाह

By

Published : Jul 27, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 3:47 PM IST

पन्ना जिले के बिसानी में प्राचीन गंगा झिरिया नामक स्थान है, जहां गौमुख से हमेशा जल प्रवाह होता है, साथ ही इस स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंग विराजमान हैं, भक्त विशेषकर सावन माह में यहां दर्शन और स्नान करने पहुंचते हैं.

Ganga Jharia in Panna
पन्ना में गंगा झिरिया

पन्ना।जिले की ग्राम पंचायत बिसानी के पास प्राचीन स्थल गंगा झिरिया स्थित है, जहां गौमुख से हमेशा जल प्रवाह होता है. लोगों की ऐसी आस्था और मान्यता है कि, यह जल गंगा की तरह पवित्र है, इस जल को पीने से शरीर के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं.

पन्ना में गंगा झिरिया

इसी परिसर में जनसहयोग से 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों का भी निर्माण हुआ है. वैसे तो इस स्थल में हमेशा ही भक्तगण पहुंचते रहते हैं, लेकिन सावन के महीने में इस स्थल की मान्यता और बढ़ जाती है. भक्तगण यहां बने कुंड में स्नान करते हैं और 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन कर धर्म लाभ उठाते हैं.

पूर्व में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा इस स्थल को पर्यटन विभाग में जोड़ दिया गया था, लेकिन ज्यादा विकास कार्य नहीं हो सका है. अब वो पुनः मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री बने हैं, लोगों की उनसे आशा जागी है कि, इस स्थल में वो विकास कार्य जरूर करवाएंगे.

Last Updated : Jul 27, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details