पन्ना।खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ फसल 2020-21 की खरीदी की जा रही है, जिसके अंतर्गत गुनौर में 3 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें जवाहर सहकारी विपणन समिति, कर्णावती समिति पाठक वेयरहाउस सिली, प्राथमिक सहकारी समिति सुंगरहा में किसानों की धान खरीदी के लिए केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 16 नवंबर से धान की खरीदी की शुरुआत की जा चुकी है.
धान की खरीदी 16 जनवरी तक चलेगी, लेकिन 4 दिन गुजरने के बाद भी कोई भी किसान अपनी धान लेकर खरीदी केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं. जब इस संबंध में ईटीवी भारत ने कंप्यूटर ऑपरेटर आरके उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि किसान इन दिनों बुवाई व सिंचाई में लगे हुए हैं, जिस कारण केंद्रों में किसान अपनी धान लेकर नहीं पहुंच रहे हैं.
खरीदी केंद्रों में लगभग 30 से 35 हजार क्विंटल धान खरीदी होनी है, लेकिन अभी तक एक भी किसान नहीं पहुंचा है. जब हमने किसानों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य से कम भाव मंडी में मिल रहे हैं, साथ ही चार दिन भूखे प्यासे खड़ा रहना पड़ता है. इसलिए किसान मंडियों की जगह में खुले में अनाज बेच रहे हैं.