मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र नही पहुंच रहे किसान, कई दिनों तक लगने वाली लाइन से परेशान

खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ फसल 2020-21 की खरीदी की जा रही है, लेकिन 4 दिन गुजरने के बाद भी कोई भी किसान अपनी धान लेकर खरीदी केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं.

Farmers not reaching paddy purchase center in Panna
खरीदी केंद्र नही पहुंच रहे किसान

By

Published : Nov 21, 2020, 6:05 PM IST

पन्ना।खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ फसल 2020-21 की खरीदी की जा रही है, जिसके अंतर्गत गुनौर में 3 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें जवाहर सहकारी विपणन समिति, कर्णावती समिति पाठक वेयरहाउस सिली, प्राथमिक सहकारी समिति सुंगरहा में किसानों की धान खरीदी के लिए केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 16 नवंबर से धान की खरीदी की शुरुआत की जा चुकी है.

खरीदी केंद्र नही पहुंच रहे किसान

धान की खरीदी 16 जनवरी तक चलेगी, लेकिन 4 दिन गुजरने के बाद भी कोई भी किसान अपनी धान लेकर खरीदी केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं. जब इस संबंध में ईटीवी भारत ने कंप्यूटर ऑपरेटर आरके उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि किसान इन दिनों बुवाई व सिंचाई में लगे हुए हैं, जिस कारण केंद्रों में किसान अपनी धान लेकर नहीं पहुंच रहे हैं.

खरीदी केंद्र नही पहुंच रहे किसान

खरीदी केंद्रों में लगभग 30 से 35 हजार क्विंटल धान खरीदी होनी है, लेकिन अभी तक एक भी किसान नहीं पहुंचा है. जब हमने किसानों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य से कम भाव मंडी में मिल रहे हैं, साथ ही चार दिन भूखे प्यासे खड़ा रहना पड़ता है. इसलिए किसान मंडियों की जगह में खुले में अनाज बेच रहे हैं.

मंडी रेट

  • चना - 4350
  • सरसो काला - 5150
  • सरसो पीला - 6200
  • मसूर - 5100
  • उड़द - 6200
  • तिली - 8100
  • सोयाबीन - 3800

पंजीयन रेट

  • चना - 5100
  • सरसो काला - 4400
  • सरसो पीला - 4800
  • मसूर - 4800
  • उड़द - 5600
  • तिली - 7500
  • सोयाबीन - 3300

क्या है व्यवस्था

कृषि उपज मंडी गनौर में किसानों को पानी के लिए 2 टंकियां रखी हुई हैं. वही पाठक वेयरहाउस में भी पानी की एक टंकी की व्यवस्था की गई है. वहीं जिम्मेदारों ने कहा कि अभी ठंड नहीं है जैसे ठंड बढ़ेगी अलाव की भी व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details