पन्ना। आंवले के लिए प्रसिद्ध जिले के खेत और खलिहान अब फलों के राजा आम की खुशबू से भी महकेंगे. इसके लिए उद्यानिकी विभाग ने मनरेगा योजनांतर्गत शासकीय उद्यान पचमढ़ी से 40 हजार कलमी आम के पौधे मंगाए गए हैं.
उद्यान विभाग के सहायक संचालक महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया कि 24 जुलाई को शासकीय उद्यान रोपणी जनकपुर में 3450 पौधे आ चुके हैं. जिन किसानों के पास पर्याप्त निजी जमीन है, वे अतिरिक्त आय अर्जित करने के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं. मनरेगा योजना द्वारा सार्वजनिक के साथ निजी जमीन पर भी इस साल व्यापक पौधरोपण किया जायेगा. वहीं निजी जमीन पर पौधे लगाने वाले जमीन मालिकों को विभाग द्वारा पूरी सुविधा भी दी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन ने कोरोना संक्रमण के दौरान लघु एवं सीमांत किसानों के लिये कृषि और उद्यानिकी की फल पौधरोपण की नई योजना शुरू की है. जिसमें किसान द्वारा अपने खेतों में फलदार पौधे लगाने पर 3 साल तक के खर्च का भुगतान मनरेगा योजना अन्तर्गत किया जायेगा. वहीं जब फल निकलेंगे तो उसका पूरा फायदा किसान को ही होगा.
सहायक संचालक ने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय उद्यान पचमढ़ी से अच्छी प्रजाति वाले 40 हजार ग्राफ्टेड कलमी आम के पौधे मंगाये गये हैं, जिनका रोपण योजनाबद्ध तरीके से कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसान चाहे तो इस साल मानसून में अपनी जमीन में पौधरोपण करा सकते हैं, इसके लिए मनरेगा योजना द्वारा किसानों को मुफ्त पौधा दिया जायेगा.
किसान अपनी इच्छा अनुसार पौधे लगा सकते हैं, निजी जमीन पर पौधे लगाने वालों को फायदा यह होगा कि पौधों की सुरक्षा के लिए मनरेगा योजना के तहत जमीन मालिक को रोपित पौधों की संख्या के मुताबिक राशि भी प्रदान की जायेगी.
महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया कि जिले में 1490 कृषकों का मनरेगा के तहत चयन किया गया है, जिसमें से आम के 44 हजार 829 पौधे, अमरूद के 37 हजार166, आंवला के 27हजार 943, नीबू के 22 हजार 777, इस तरह कुल 1लाख 32 हजार 715 रोपित किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि अच्छी किस्म वाले आम के पौधों का इतनी संख्या में पौध रोपण पहली बार हो रहा है. इन रोपित होने वाले पौधों के तैयार होने पर कुछ ही आलों में जिले को बेहतरीन किस्म के मीठे और रसीले आमों के लिए भी पहचाना जाएगा.