पन्ना। गुनौर में 3 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.
युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने SP को सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप - पन्ना न्यूज
पन्ना में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई है. इस मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पहले शराब माफिया ने युवक के साथ जमकर मारपीट की थी. जिसमें युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. युवक की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. लोगों का आरोप है कि गुनौर में शराब माफिया प्रवीण के कर्मचारियों ने युवक की पिटाई की थी.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में इसी तरह शराब माफिया युवकों से मारपीट कर उनकी हत्या करते हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की है. जिसके गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.