पन्ना।जिले की उथली हीरा खदान से मिलने वाले हीरे देश सहित विश्व में प्रसिद्ध हैं. उथली हीरा खदानों से जेम्स क्वालिटी के हीरे निकलते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए पन्ना और आस पास के जिलों सहित गुजरात, राजस्थान, सूरत कई जगहों से बड़ी संख्या में हीरा व्यापारी आते हैं. इन खदानों में कई मजदूर काम करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं खदान मालिकों को भी काफी नुकसान हो रहा है.
पन्ना : लॉकडाउन में बंद पड़ी है हीरा खदानें, ठेकेदार, मजदूर और व्यापारियों के हुए हाल बेहाल - Diamond mines
पन्ना जिले की उथली हीरा खदान से मिलने वाले हीरे देश सहित विश्व में भी प्रसिद्ध है. लेकिन लॉकडाउन के चलते खदानें बंद पड़ी हुई हैं और खदान मालिक, मजदूरों और ठेकेदारों का बुरा हाल है. सभी के सामने आर्थिक तंगी आ गई है.
पन्ना में मिलने वाले हीरो को लेकर फिल्मी दुनिया में एक गाना 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए' भी काफी प्रसिद्ध है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच इन मजदूरों और खदान लगाने वाले ठेकेदारों सहित व्यपारियों का भी बुरा हाल है. पिछले माह होने वाली नीलामी भी लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाई. जिसकी वजह से विभाग को भी काफी हानि हुई है, क्योंकि हीरा नीलामी में बिकने वाले हीरो की रॉयल्टी काट कर बाकी पैसे हीरा जमा करने वाले को मिलते थे.
वहीं खदानों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है, दो माह से भी अधिक समय लॉकडाउन को होने वाला है. मजदूर और व्यपारी सहित विभाग भी दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ये कोरोना वायरस जाए और फिर से खदानें शुरू हो सकें. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके.