मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कम्प्यूटर बाबा का शिवराज पर हमला, कहा-रिश्तेदारों ने किया नदियों में रेत का अवैध उत्खनन - baba ki toli

केबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त कंम्प्यूटर बाबा ने पन्ना में आयोजित बैठक में नदियों को बचाने को लेकर चर्चा की और कहा कि शिवराज सिंह और उनके रिश्तेदारों ने नदियों से रेत का अवैध उत्खनन किया है.

कंप्यूटर बाबा का बड़ा बयान

By

Published : Nov 16, 2019, 5:34 PM IST

पन्ना। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त संत मंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा पन्ना पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने, पौधरोपण करने और अन्य विषयों पर चर्चा की.कंप्यूटर बाबा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की शिवराज सिंह और उनके रिश्तेदारों ने जमकर नदियों से रेत का अवैध उत्खनन किया है. पिछले 15 सालों के कचरे को हटाने में समय लगेगा.

कंप्यूटर बाबा का बड़ा बयान

उन्होंने बताया कि नदियों में अवैध उत्खनन रोकने के लिए मध्यप्रदेश में बाबा की चार टोली बनेगी और हर एक टोली में 300 बाबा शामिल होंगे. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को केन नदी में पिछले कई वर्षों से लगातार जारी अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने और निरीक्षण करने के आदेश दिए. साथ ही केन बेतवा लिंक परियोजना पर बात करते हुए कहा कि पन्ना का भला जिसमें होगा वही काम किया जाएगा और नदियों को बचाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details