पन्ना।अजयगढ़ थाना क्षेत्र के धरमपुर चौकी अंतर्गत दबंगों ने एक दलित महिला को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को जिंदा जलाया, हालत गंभीर - mp news
पन्ना में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को जिंदा जला दिया. महिला को इलाज के लिए रीवा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है.
मामूली विवाद को लेकर दबंगो ने महिला को जिंदा जलाया
मकान बनाने को लेकर था विवाद
बताया जा रहा है कि मकान बनाए जाने को लेकर महिला की दबंगों से कहासुनी हो गई थी. जिसके चलते आरोपियों ने महिला पर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी. महिला की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन दौड़े और आग को बुझाया. जिसके बाद आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद पन्ना से रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Mar 16, 2020, 11:24 PM IST