पन्ना।पन्ना जिले को वैसे तो मंदिरों, हीरो और झीलों की नगरी माना जाता है. जहां चारों ओर पहाड़िया, सुंदर वादियां और झरनों की सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. इन्ही में से एक है जिले का सबसे सुंदर वाटरफॉल बृहस्पति कुंड. जो इन दिनों बरसात में लबालब भरा हुआ है. जहां झरने से गिरते पानी से बेहद सुंदर नजारा बन रहा है. पन्ना के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने तो इस वाटरफॉल की तुलना अमेरिका के नियाग्रा वाटरफॉल से कर दी.
कुंड का इतिहास रामवन पथ गमन से जुड़ा हुआ है. पन्ना संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि वह बृहस्पति वाटरफॉल की तुलना अमेरिका के नियाग्रा वाटरफॉल से करना चाहेंगे. क्योंकि उन्होंने पूरे मध्यप्रदेश में ऐसा वाटरफॉल कही नहीं देखा.
यह बेहद सुंदर और रमणीक स्थल है. कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने बृहस्पति वाटरफॉल का दौरा किया है और खूबसूरत झरने को देखकर अभिभूत हो गए. जिस तरह नियाग्रा वाटरफॉल का एक हिस्सा कनाडा की तरफ है, तो दूसरा हिस्सा अमेरिका की तरफ, ठीक उसी प्रकार पन्ना का यह बृहस्पति कुंड है. क्योंकि इस कुंड की ऊपरी सीमा पन्ना जिले में है और नीचे का हिस्सा सतना जिले में आता है.