पन्ना। इन दिनों पन्ना जिला पूरी तरह शीत लहर की चपेट में है. सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन भी बढ़ती जा रही है. सलेहा थाना क्षेत्र में एक 18 माह के बच्चे की ठंड लगने की वजह से मौत (bitter cold killed child due to lack of home) हो गई. बताया जा रहा है कि सलेहा में सड़क किनारे ही एक गरीब परिवार रहता है, जोकि भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करता है, उसके 18 माह के बच्चे की सर्दी, जुकाम और ठंड लगने की वजह से मौत हो गई.
हाई कोर्ट की सुर्खियां! पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की खर्च सीमा तय हो, DAV की परीक्षा को हरी झंडी, कलेक्टर-CMHO तलब
सड़क किनारे रह रहे परिवार में सर्दी से बच्चे की मौत
जानकारी लगते ही एसडीएम, तहसीलदार और गुन्नौर जनपद पंचायत सीईओ मौके पर पीड़ित परिवार (poor family lives on roadside in panna) की सुध लेने पहुंचे. हालांकि बच्चे की मौत किन कारणों से हुई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मृतक की मां का कहना है कि ठंड लगने की वजह से ही उसके बच्चे की मौत हुई है.
गरीब परिवार को शासकीय योजनाओं का नहीं मिला लाभ
सड़क किनारे रह रहे गरीब परिवार की किसी ने सुध नहीं ली. उसे किसी शासकीय योजनाओं का लाभ तक नहीं मिला, ऐसे में जिला प्रशासन पर सवाल खड़े होना लाजिमी है, पीड़ित परिवार कई बार उच्च अधिकारियों के पास अर्जी लगा चुका है, लेकिन आश्वासन के अलावा परिवार को कुछ भी नहीं मिला. जिसके चलते परिवार को सड़क किनारे ही बसर करना पड़ रहा है. कलेक्टर पन्ना का कहना है कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.