पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर एरिया में इन दिनों आग का कहर देखने को मिल रहा है. यहां आग अपना तांडव दिखा रही है. आग से उठ रहे धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. जंगलों में आग लगने से जहां एक तरफ वन्य जीवों पर खतरा मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी ओर वनस्पतियों को भी काफी नुकसान हो रहा है.
महुआ बीनने वाले लगा देते हैं आग :आग लगने की घटना को लेकर जब फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गर्मी आते ही जंगलो में आग की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ऐसे किसी बड़े नुकसान की खबर फिल्हाल नहीं है. गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में आए दिन छोटी-बड़ी आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. पन्ना-अजयगढ़ घाटी के पास अक्सर लोगों को जंगलों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि जिले में इन दिनों महुआ बीनने का सीजन चल रहा है. महुआ बीनने वाले लोगों द्वारा पेड़ के नीचे साफ- सफाई करने के उद्देश्य से आग लगा दी जाती है.