पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में इन दिनों भालू का आतंक लगातार जारी है. जिसके चलते हिनौता-बगौहा बीट के ग्रामीण इलाकों में दहशत छायी हुई है. बीते दिन भालू ने फिर एक युवक को अपना शिकार बना लिया. जिससे चलते युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के चलते युवक को प्राथमिक उपचार देकर रीवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पन्ना टाइगर रिजर्व में भालू का आतंक जारी, एक हफ्ते में चार ग्रामीणों को बनाया शिकार - panna
पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता-बगौहा इलाके में भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गया.
बता दें युवक हरसा बगौह रोड पर जा रहा था, तभी अचानक से भालू ने हमला कर दिया. घटना स्थल से कुछ दूरी पर लोग मौजूद थे, जो युवक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और युवक की जान बचाई और जिला अस्पताल रेफर किया. घटना की जानकारी मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी घायल से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और सहायता राशि भी दी.
वहीं ग्रामींणों ने बताया कि आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहतीं है. ये एक हफ्ते में होने वाला चौथा हादसा है. वन विभाग मामूली सी सहायता देकर पलड़ा झाड़ लेते हैं. ग्रामीण कई बार वन विभाग गांव की तरफ बाउंड्री बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई.