मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व में भालू का आतंक जारी, एक हफ्ते में चार ग्रामीणों को बनाया शिकार

पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता-बगौहा इलाके में भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

घायल युवक

By

Published : Sep 19, 2019, 3:33 PM IST

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में इन दिनों भालू का आतंक लगातार जारी है. जिसके चलते हिनौता-बगौहा बीट के ग्रामीण इलाकों में दहशत छायी हुई है. बीते दिन भालू ने फिर एक युवक को अपना शिकार बना लिया. जिससे चलते युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के चलते युवक को प्राथमिक उपचार देकर रीवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

भालू ने युवक पर किया हमला

बता दें युवक हरसा बगौह रोड पर जा रहा था, तभी अचानक से भालू ने हमला कर दिया. घटना स्थल से कुछ दूरी पर लोग मौजूद थे, जो युवक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और युवक की जान बचाई और जिला अस्पताल रेफर किया. घटना की जानकारी मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी घायल से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और सहायता राशि भी दी.

वहीं ग्रामींणों ने बताया कि आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहतीं है. ये एक हफ्ते में होने वाला चौथा हादसा है. वन विभाग मामूली सी सहायता देकर पलड़ा झाड़ लेते हैं. ग्रामीण कई बार वन विभाग गांव की तरफ बाउंड्री बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details