पन्ना। शहर में आज मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने और कार्रवाई से बचने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली नगर के मुख्य चौराहा कोतवाली चौराहा, बस स्टैंड, डायमंड चौराहा, मोहन निवास, गांधी चौक, अजयगढ़ चौराहा व बड़ा बाजार से होती हुई, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कार्यालय में समाप्त हुई. जिसमें बड़ी संख्या में विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए.
बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने निकाली रैली - 24 घंटे बिजली, बिजली कटौती
शहर में बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए.
अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग पन्ना द्वारा इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जागरूकता रैली का प्रमुख उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना था, ताकि वह विद्युत विभाग द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए समय पर बिजली बिलों का भुगतान प्रत्येक माह करें, वैधानिक कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें, विद्युत की चोरी ना करें और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में लगे उपकरणों एवं लाइनों की सुरक्षा में अपना सहयोग प्रदान करें.
अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग पन्ना का कहना है कि इस रैली का नाम जन जागरूकता रैली रखा गया है. रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है, ताकि जो बड़े बकायादार हैं. वह बिलों का भुगतान समय से करें और विद्युत विभाग द्वारा कार्रवाई से बचे. इसके साथ ही विभाग के द्वारा सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, इसमें विभाग का सहयोग करें.