मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, 12 घायल, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस - रानीबाग मोड पन्ना

पन्ना के कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीबाग मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए.

panna

By

Published : May 30, 2019, 2:31 PM IST

पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीबाग मोड़ के पास बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बस पलटने से एक की मौत, 12 घायल

घायल यात्री ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते यह सड़क हादसा हुआ है. वह शराब पीकर बस चला रहा था. घायल ने कहा कि बस जैसे ही रानीबाग मोड़ के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और बस तेज गति से चला रहा था. पुलिस फरार चलाक की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details