पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीबाग मोड़ के पास बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, 12 घायल, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस - रानीबाग मोड पन्ना
पन्ना के कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीबाग मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और करीब 12 लोग घायल हो गए.
panna
घायल यात्री ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते यह सड़क हादसा हुआ है. वह शराब पीकर बस चला रहा था. घायल ने कहा कि बस जैसे ही रानीबाग मोड़ के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और बस तेज गति से चला रहा था. पुलिस फरार चलाक की तलाश में जुट गई है.