मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तालाब में हो रही मछलियों की मौत, ग्रामीणों ने की कबूतरा जाति पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Sep 30, 2020, 2:12 PM IST

निवाड़ी जनपद पंचायत के चुरारा पंचायत के तालाब में मछलियों की मौत के कारण तालाब का पानी खराब हो गया है. जिसके लिए ग्रामीणों ने पास में रहने वाले कबूतरा जाति के लोगों को इसका जिम्मेदार बताया है, साथ ही उन पर कार्रवाई करने की मांग की है.

villagers-demanded-action-on-kabutara-caste-due-to-death-of-fish-in-pond-of-niwari
तालाब में हो रही मछलियों की मौत

निवाड़ी। जनपद पंचायत के चुरारा पंचायत के तालाब में मछलियों की मौत के कारण तालाब का पानी खराब हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि समीपस्थ उत्तर प्रदेश क्षेत्र में कबूतरा जाति के लोग कच्ची शराब बनाते हैं, जो कि तालाब के किनारे रहते हैं. वहीं कच्ची शराब तालाब में डाल देने के कारण तालाब का पानी जहरीला हो चुका है, जिस कारण मछलियों की मौत हो रही है.

तालाब में हो रही मछलियों की मौत

मछली ठेकेदार ने बताया कि मछलियों के मरने से करीब 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. तालाब से आ रही बदबू के कारण तालाब किनारे स्थित मंदिर पर भक्तजनों ने जाना बंद कर दिया है. ग्रामीणों का भी कहना है कि तालाब में जहरीला पानी कबूतरा जाति के लोगों के द्वारा छोड़ा जा रहा है, उन्होंने मांग की है कि जल्द ही इन कबूतरा जाति के लोगों पर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details