निवाड़ी।जिले के सिंहपुरा गांव में तेज बुखार से पीड़ित 10 माह के बच्चे को एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने रेस्क्यू करके बेतवा नदी से बाहर निकाला है. निवाड़ी जिले से सिंहपुरा गांव का संपर्क कट गया है. गांव टापू बन गया है. गांव के एक ओर बेतवा है, तो दूसरी ओर जामनी नदी है. दो दिन से हो रही जोरदार बारिश से बेतवा और जामनी नदी उफान पर है.
बारिश से टापू बना गांव, एसडीआरएफ ने 10 माह के बच्चे का किया रेस्क्यू - निवाड़ी जामनी नदी
निवाड़ी में तेज बुखार से पीड़ित 10 माह के बच्चे को एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बेतवा नदी से बाहर निकाला है. लगातार हो रही बारिश से गांव टापू बन गया है.
प्लाटून कमांडर पीयूष शर्मा ने बताया कि सिंघपुरा गांव टापू नुमा बन चुका है. उस तरफ से जामनी नदी है, जिसका पुल डूब चुका है. इस तरफ से बेतवा नदी है. उन्हें सूचना मिली कि 10 माह का बच्चा बीमार है, जिसकी हालत बहुत ही सीरियस है उसको नदी पार कराना है.
एमपी में 24 घंटे से बरस रहे बादल
बता दें कि मध्यप्रदेश में बदरा झूम के बरस रहे हैं लेकिन कई जिलों में पिछले लगभग 24 घंटे से लगातार बरस रहा पानी अब परेशानी बन गया है. प्रदेश का कोई अंचल ऐसा नहीं बचा जहां बारिश का पानी आफत बनकर न बरस रहा हो. प्रदेश के हालात को देखते हुए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया है जहां सीएम खुद अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं.
हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाले लोग
शिवपुरी में बाढ़ आने से फंसे 3 गावों के डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है वहीं कई जगह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मोर्चा संभालना पड़ा है. कई जगहों से बिजली गिरने और मकान गिरने की भी खबरे हैं. नदी नाले उफान पर हैं लोग आफत बनी इस बारिश से परेशान हैं. देखिए ये रिपोर्ट