निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार हादसा बिशनपुरा गांव के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, कार पार्टी से लौट रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही 3 की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसका इलाज जारी है. (mp accident news) (car rammed into tree)
गैस कटर की मदद से कार से बाहर निकाले गए शव:हादसे के बारे में बताते हुए एसडीओपी संतोष पटेल ने कहा कि, "जिस वक्त ये हादसा हुआ तब कार एक पार्टी से लौट रही थी. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार सवार उससे निकल नहीं पाए, बाद में गैस कटर की मदद से कार को काटकर शवों को निकाला गया, इसमें लगभग 6 घंटे का समय लगा." (Niwari Road Accident) (mp accident news) (car rammed into tree)
SUV के एयरबैग फटे: पृथ्वीपुर के पास हुआ हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के एयरबैग्स तो खुले फिर भी लोगों की जान नहीं बच पाई. इसके पीछे कारण एयरबैग्स का फट जाना है. तीन लड़के मौके पर ही काल के गाल में समा गए. बाद में 6 घंटे की मशक्कत के बाद SUV को काटा गया. गैस कटर से काटने के बाद सभी युवकों के शव को बाहर निकाला गया. अंधी गति से दौड़ रही SUV ने पेड़ को इतनी जोर से टक्कर मारा कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.