मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Niwari Road Accident: निवाड़ी में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार SUV, 3 लोगों की मौके पर मौत, 6 घंटे बाद बाहर निकली लाशें - एसयूवी के एयरबैग फटे

एमपी के निवाड़ी जिले के बिशनपुरा गांव के पास बीती रात एक कार के पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. फिलहाल घायल का इलाज जारी है. (Niwari Road Accident) हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गैस कटर से काटकर 6 घंटे बाद सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. (mp accident news) (car rammed into tree) इस दौरान JCB मशीन और गैस कटर का सहारा लेना पड़ा गेट काटने के लिए. भीषण टक्कर के चलते गाड़ी पेड़ से बुरी तरह चिपक गई थी.

Niwari Road Accident
निवाड़ी में भीषण हादसा 3 लोगों की मौत

By

Published : Nov 5, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 4:21 PM IST

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार हादसा बिशनपुरा गांव के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, कार पार्टी से लौट रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही 3 की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसका इलाज जारी है. (mp accident news) (car rammed into tree)

गैस कटर की मदद से कार से बाहर निकाले गए शव:हादसे के बारे में बताते हुए एसडीओपी संतोष पटेल ने कहा कि, "जिस वक्त ये हादसा हुआ तब कार एक पार्टी से लौट रही थी. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार सवार उससे निकल नहीं पाए, बाद में गैस कटर की मदद से कार को काटकर शवों को निकाला गया, इसमें लगभग 6 घंटे का समय लगा." (Niwari Road Accident) (mp accident news) (car rammed into tree)

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

SUV के एयरबैग फटे: पृथ्वीपुर के पास हुआ हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के एयरबैग्स तो खुले फिर भी लोगों की जान नहीं बच पाई. इसके पीछे कारण एयरबैग्स का फट जाना है. तीन लड़के मौके पर ही काल के गाल में समा गए. बाद में 6 घंटे की मशक्कत के बाद SUV को काटा गया. गैस कटर से काटने के बाद सभी युवकों के शव को बाहर निकाला गया. अंधी गति से दौड़ रही SUV ने पेड़ को इतनी जोर से टक्कर मारा कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.

कैसे हुई दुर्घटना: एक शख्स की हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है. अब तक जो जानकरी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक सभी गाड़ी सवार पार्टी से लौट रहे थे. इस दौरान गति काफी ज्यादा थी और गाड़ी चला रहे शख्स का स्टियरिंग से कंट्रोल खत्म हो गया. उड़ गए। पुलिस ने कटर से गेट काटकर लाशों को बाहर निकाला.

घटना में मृतक के नाम:इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, सिर्फ साहब सिंह (35 साल) को अस्पताल में रखा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इनके अलावा जो मृतक हैं उनके नाम..

  • दीपक यादव (32 साल)
  • नरेन्द्र यादव (30 साल)
  • विनोद यादव (35 साल)

SDOP संतोष पटेल से बात करने पर पता चला कि पुलिस दुर्घटना के सभी एंगल को खंगाल रही है और जल्द एक्सपर्ट्स से मुआयना करने और मृतकों के पोस्टमॉर्टम के बाद कारणों को खुलासा करेगी. फिलहाल सभी लाशों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. स्थानीय लोगों की भी गाड़ी से शवों को बाहर निकालने में मदद ली गई. इस दौरान JCB और गैस कटर का इस्तेमाल हुआ. (Niwari Road Accident) (mp accident news) (car rammed into tree)

Last Updated : Nov 5, 2022, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details