मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन ने की तैयारियां शुरू, घाटों पर होगी कड़ी निगरानी - निवाड़ी में दुर्गा विसर्जन

निवाड़ी जिले में नवरात्रि के आखिरी दिन दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी मूर्तियों का अलग-अलग समय पर विसर्जन किया जाएगा. इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस विभाग द्वारा विसर्जन स्थल पर निगरानी रखी जाएगी.

preparations for Durga immersion
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को प्रशासन ने की तैयारियां शुरू

By

Published : Oct 24, 2020, 7:19 PM IST

निवाड़ी। नवरात्रि के अंतिम दिन विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विसर्जन के दौरान कम संख्या में ही लोगों को अनुमति दी जाएगी. जहां एक विसर्जन कुंड में मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा.

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां तेज

एएसपी प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कोविड-19 और एनजीटी की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. मूर्ति विसर्जन के लिए ज्यादा लोगों को एक साथ नहीं जाने दिया जाएगा. सभी मूर्तियों को अलग-अलग समय दिया जा रहा है, साथ ही एक जगह कृत्रिम विसर्जन कुंड बनाकर उसमें मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा. इस निश्चित स्थान पर राजस्व विभाग और पुलिस संयुक्त रुप से निगरानी रखेगी. साथ ही होमगार्ड और प्रशिक्षित तैराकों को भी विसर्जन स्थल पर नियुक्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details