निवाड़ी।जिले के बिनवारा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में एक थैले के अंदर नवजात पड़ी मिली है. इस दौरान आस-पास से गुजर रहे लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. जिसके बाद इलाज के लिए नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के लिए टीकमगढ़ जिला अस्पताल के SNCU वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.
सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात, थैली में रखकर छोड़ निर्दयी
निवाड़ी के बिनवारा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में एक थैले के अंदर 2 से तीन दिन की नवजात पड़ी मिली है. इस दौरान आस-पास से गुजर रहे लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया.
डॉक्टर्स के मुताबिक नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है, उसका वजन भी 2 किलो 300 ग्राम बताया जा रहा है. डॉक्टर्स के अनुसार 2 से दिन पहले ही नवजात का जन्म हुआ है. वहीं मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब वह विनवारा गांव के बस स्टैंड के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें झाड़ियों में एक बच्ची के रोने की आवाज आई. झाड़ियों के पास जाकर देखा तो एक थैले में बच्ची रो रही थी. इसी बीच वहां से उत्तर प्रदेश की एक एम्बुलेंस गुजरी, जिसकी मदद से बच्ची को तरीचर कला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के लिए टीकमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया.