निवाड़ी।पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दौर में भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव के समर्थन में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पृथ्वीपुर में कॉलेज ग्राउंड में जनसभा की. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तीखे वार किए. इस दौरान सीएम ने कहा, 'मैं तो घोषणा वीर मुख्यमंत्री हूं, कमलनाथ में जानना चाहता हूं तुम मैं तो घोषणा करने की दम ही नहीं थी. 15 महीने मुख्यमंत्री बने बैठे रहे कभी जनता के बीच नहीं आए'.
कमलनाथ क्यों मुख्यमंत्री बने : सीएम
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं तो गरीबों के घर रात बिताता हूं, आपने कभी गरीब के यहां कमलनाथ को देखा है. यह केवल ट्विटर करते हैं, गरीब ट्विटर क्या जानें. जब विकास कार्य नहीं करवा सकते तो फिर क्यों मुख्यमंत्री बन गए, क्या ऐसे सरकार चलती है. सीएम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री वह होता है जो पैसा ना हो तो भी नया रास्ता निकाल ले और जनता के काम करें.
'पृथ्वीपुर की धरती से आतंक का होगा सफाया'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'पृथ्वीपुर की धरती से आतंक का हमेशा-हमेशा के लिए सफाया कर दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री बना था तो चंबल के बीहड़ में एक नहीं अनेकों डकैत रहते थे, लेकिन मैंने उसी समय कह दिया था कि मध्यप्रदेश की धरती पर डाकू रहेंगे या शिवराज सिंह चौहान. यह लोकतंत्र है, मतलब जनता का राज और जनता के राज में जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती'.