निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में उल्टी-दस्त से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई और लोगों का इलाज शुरू कर दिया है. हालांकि बीमारी पीने के पानी से फैली या दूषित खाना, खाने से इसकी जांच अभी की जा रही है. घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर समेत राजस्व विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लगाया कैंप
यह घटना निवाड़ी के पृथ्वीपुर ब्लॉक के जवारपुरा गांव में हुई है. गांव में बुधवार को 25 से 30 लोगों को उल्टी-दस्त की परेशानी हुई थी. 10 लोगों को पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया, जबकि कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी और बरुआसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अभी 7 साल की बच्ची और 45 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी बीमार बताए जा रहे हैं.
2 मरीजों की हुई मौत, अन्य का इलाज जारी