मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3500 मजदूर पहुंचे राजस्थान-एमपी बॉर्डर, जांच के बाद पहुंचाया जा रहा घर - नीमच न्यूज

नीमच में अन्य जिले से आये मजदूरों को अपने-अपने गृह जिले पहुंचाने के लिये प्रशासन ने कई इंतजाम कर लिए हैं. वहीं घर वापसी का सिलसिला सोमवार से जारी है.

workers are coming from other district in Neemuch
3500 मजदूर पहुंचे राजस्थान-एमपी बार्डर पर

By

Published : Apr 29, 2020, 10:26 AM IST

Updated : May 21, 2020, 4:08 PM IST

नीमच। प्रदेश सरकार ने मप्र के मजदूरों की घर वापसी को हरी झंडी दे दी है. इसके बाद से ही मजदूर अन्य राज्यों से अपने घर के लिये रवाना हो गए. इसी कड़ी में प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे नीमच जिले की नयागांव बॉर्डर पर बड़ी तादात में मजदूर राजस्थान से आ पहुंचे हैं. हालांकि मजदूरों के घर वापसी का सिलसिला सोमवार से जारी है. अब तक करीब 3500 मजदूरों की जांच कर उन्हें अपने गृह जिले बसों के द्वारा भेज जा चुका है.

3500 मजदूर पहुंचे राजस्थान-एमपी बॉर्डर पर
जिला प्रशासन ने मजदूरों के लिये खाने-पीने का भी इंतजाम किया है. मजदूरों को सकुशल घर वापसी के इंतजाम में करीब ढाई सौ पुलिस जवानों के साथ एसपी, कलेक्टर सहित प्रशासन के आला अधिकारी, जिले के तीनों विधायक व सांसद बॉर्डर पर सतत मौजूद हैं. खाने-पीने के साथ ही तमाम तरीके की सहूलियत दे रहे हैं. इसी तरह प्रदेश में काम करने वाले राजस्थान के मजदूरों को भी जांच के पश्चात राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है. मजदूरों के प्रदेश में आने का सिलसिला करीब 2 से 3 दिन तक जारी रहने का अंदेशा है.
Last Updated : May 21, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details