नीमच।मनासा में बीती शाम जोरदार बारिश के साथ बिजली भी चमकी. इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतका चांदी बाई अपने ही खेत पर अकेली फसल निराई का काम कर रही थी. इस दौरान अचनाक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
बिजली गिरने से खेत में काम कर रही महिला की मौत - manasa tehsil
नीमच की मनासा तहसील में बुधवार की शाम बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
thunderstorm
जब देर रात तक महिला अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने आसपास रहने वाले और रिश्तेदार के घर उसे ढूंढ़ा. जब महिला का कोई पता नहीं चला तो उसकी गुमशुदगी की सूचना मनासा थाना में दी गई. इसके बाद परिजनों ने जब खेत पर जाकर रात करीब 12 बजे तलाश की तो महिला का शव खेत में पड़ा मिला. शव ले जाने के लिए एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण महिला का शव परिजन बाइक से मनासा शासकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया.