नीमच। मनासा तहसील के ग्राम पंचायत हाड़ी पिपलिया में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए, पंचायत के सामने धरना दिया. ग्रामीणों ने बताया कि, पिछले कई सालों से सरपंच- सचिव ने ग्राम के विकास पर ध्यान नहीं दिया, न हीं पीने के पानी की टंकी की सफाई हो रही है और ना ही ग्राम में सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट है. पिछले कई सालों से अवैध खुदाई करके लोगों ने श्मशान तक को खोद दिया.
नीमच के मनासा तहसील में सरपंच- सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा - मनासा तहसील
नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम पंचायत हाड़ी पिपलिया में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए, पंचायत के सामने धरना दिया.
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम हाड़ी पिपलिया में लोगों ने शासकीय जगह पर अवैध कब्जा कर रखा है, मुख्य रोड पर स्कूल के सामने रखी गुमटियों को हटाया जाए, साथ ही मुख्य बस स्टैंड पर मूत्रालय बनवाया जाए.
ऐसे कई जरूरी मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है, लेकिन पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, पिछले कई सालों से नाराज लोग अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंचे पंचायत सचिव अल्ताफ़ मंसूरी ने ग्रामीणों के बीच बैठकर समस्या सुनी व जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया.