मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी, दो आरोपी रंगे होथों गिरफ्तार - PDS Rice blackmarketing in neemuch

नीमच में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. सरकारी चावल को बाजार में बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही लाखों रुपए का माल भी जब्त किया गया है.

PDS Rice Sales
PDS का चावल विक्रय

By

Published : Sep 17, 2020, 11:23 AM IST

नीमच।कोविड-19 महामारी काल में सरकार गरीबों को PDS के तहत खाद्य सामाग्री बांट रही है. इस खाद्य सामाग्री में चावल और कई अन्न दिए जा रहे हैं. सरकार की इस योजना का लाभ वाजिब लोगों को मिले और राशन की कालाबाजारी न हो, इसके लिए कलेक्टर जितेंद्र सिहं राजे और SP मनोज कुमार राय ने जिले भर में अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

PDS का चावल विक्रय

कलेक्टर और SP के निर्देश पर आज ASP सुंदर सिंह कनेश, SDOP संजीव कुमार मुले के निर्देशन में मनासा तहसीलदार मनोहर वर्मा और थाना प्रभारी केएल दांगी ने मनासा तहसील की रामपुरा नाका मनासा मस्जिद के पास कमल कॉलोनी में कार्रवाई की, जहां जाकिर हुसैन के घर से मीनी ट्रक में करीब 25 कट्टे और 19 बोरे चावल बरामद किया गया. इस चावल को बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-MP के 11 जिलों में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल, किसानों की मेहनत पर फिर सकता है पानी

तहसीलदार मनोहर वर्मा ने बताया कि, जब्त किया गया चावल PDS का है, जिसका वजन करीब 40 क्विंटल है. आरोपी के खिलाफ फरियादी खाद्य निरीक्षक विनोद नागोरे ने थाना मनासा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है. मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details