नीमच।कोविड-19 महामारी काल में सरकार गरीबों को PDS के तहत खाद्य सामाग्री बांट रही है. इस खाद्य सामाग्री में चावल और कई अन्न दिए जा रहे हैं. सरकार की इस योजना का लाभ वाजिब लोगों को मिले और राशन की कालाबाजारी न हो, इसके लिए कलेक्टर जितेंद्र सिहं राजे और SP मनोज कुमार राय ने जिले भर में अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर और SP के निर्देश पर आज ASP सुंदर सिंह कनेश, SDOP संजीव कुमार मुले के निर्देशन में मनासा तहसीलदार मनोहर वर्मा और थाना प्रभारी केएल दांगी ने मनासा तहसील की रामपुरा नाका मनासा मस्जिद के पास कमल कॉलोनी में कार्रवाई की, जहां जाकिर हुसैन के घर से मीनी ट्रक में करीब 25 कट्टे और 19 बोरे चावल बरामद किया गया. इस चावल को बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.