मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. ये मामला नीमच जिले के अरनिया चंद्रावत गांव का है, विवाहिता की लाश घर की छत पर मिली थी.

The main accused of killing for dowry arrested
दहेज की मांग में हत्या करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2020, 8:58 AM IST

नीमच।जिले के अरनिया चंद्रावत गांव में एक युवती की उसके ससुराल के छत में लाश मिली थी. मृतका के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि, दहेज की पूर्ति नहीं होने पर युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने फरार आरोपी पति अर्जुन बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

मृतका की शादी एक साल पहले अर्जुन के साथ हुई थी, गौना तीन माह पहले ही किया गया था. लड़की पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांग की पूर्ति नहीं होने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं घटना दिनांक से सभी आरोपी फरार थे. जिनमें से मुख्य आरोपी अर्जुन बंजारा को गांव से गिरफ्तार किया गया है. जिसको न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details