मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, मनासा कृषि उपज मंडी की व्यवस्था सुधारने के एसडीएम ने दिए निर्देश - ईटीवी भारत की खबर का असर

नीमच की कृषि उपज मंडी में किसानों की फसल बारिश में भीगने से किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद एसडीएम ने मंडी पहुंचकर मामले की जांच करने की बात कही है.

मंडी की व्यवस्था सुधारने के एसडीएम ने दिए निर्देश

By

Published : Aug 30, 2019, 11:57 PM IST

नीमच। बारिश में किसानों की फसल गीली होने से नाराज किसानों ने मनासा कृषि उपज मंडी में हंगामा शुरू कर दिया. जिसके चलते शेड में व्यापारियों द्वारा रखी उपज की कुछ बोरियां बाहर पानी मे फेंक दी गई.

मंडी की व्यवस्था सुधारने के एसडीएम ने दिए निर्देश
उपज के खुले में रखने की वजह से उपज गीली हो रही थी और पशु फसल खाने लगे थे. जिससे मंडी में आने वाले किसान परेशान थे. किसानों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने गंभीरता से दिखाई थी. जिसके बाद एसडीएम ने मंडी पहुंचकर मंडी सचिव को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. साथ ही शेड में लहसुन की खरीदी शुरू कराने और व्यापारियों का माल हटवाने के भी निर्देश दिए.किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी प्रशासन और व्यापारियों की मिली-भगत के चलते किसानों को अपनी उपज का सही दाम भी नहीं मिल पा रहा है. पांच रुपए में मिलने वाले खाने में भी अनियमितता की शिकायत एसडीएम से की है.मंडी सचिव ने कुछ ही दिन में शेड खाली करवाने का लिखित आश्वासन दिया है. तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ. इस पूरे हंगामे के चलते नीलामी काफी देर तक ठप्प रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details