मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

50 वर्ष पूरे होने पर सहज योग संस्था का रथ 17 जनवरी को पहुंचेगा नीमच - celebrate 50 years

सहज योग संस्था के 50 वर्ष होने के उपलक्ष में सहज योग का रथ पूरे भारत में भ्रमण करेगा. वहीं 17 जनवरी को रथ नीमच पहुंचेगा.

RathYatra of Sahaj Yoga organization to celebrate 50 years
स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में निकाला गया रथ

By

Published : Jan 16, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 8:55 PM IST

नीमच। सहज योग संस्था को संचालित होते हुए 50वर्ष हो गए हैं, जिसके स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में पूरे भारत में सहज योग का रथ भ्रमण कर रहा है. जो 17 जनवरी को नीमच पहुंचेगा, ये रथ जावद मनासा के बाद नीमच के लोगों को सहज योग के प्रति जागरुक करेगा.

स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में निकाला गया रथ

सीमा बंसल ने बताया कि माता निर्मलादेवी के गुजरात नरगोल से सहज योग की शुरुआत हुई थी. उसी स्थान से सहज योग को 50वर्ष पूरे होने पर ये रथ यात्रा निकाली जा रही है, जो पूरे एक साल तक सभी प्रांतों में भ्रमण करेगी, वहीं 17 जनवरी को नीमच में प्रवेश करेगी.

नीमच में दोपहर 3:30 बजे सार्वजनिक रैली निकाली जाएगी और शाम 5 बजे लायंस पार्क के पास सहज योग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 16, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details